*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध दून पुलिस का सख्त रुख जारी*
*जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान आज यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 352 युवाओं के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही*
*सभी 352 युवाओं के परिजनों से वार्ता कर की गई उनकी काउंसलिंग*
एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नवीन पहल के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक: 02-12-24 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 204 ,रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 08, यातायात नियमो का उल्लंघन 129 में तथा नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 07 तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव में 04 कुल 352 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान सभी 352 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 50 बिस्तरों का डेंगू वार्ड आरक्षित डाॅ जसकरन बजाज को बनाया गया नोडल अधिकारी
एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की
मतावाला बाग प्रकरण पर एसएसपी आफिस में दोनों पक्षों में बनी सहमति सम्बन्धित प्रकरण माननीय कोर्ट में विचाराधीन है फिलहाल प्रतिबंधित रहेगा मातावाला बाग में प्रवेश