एक दुःखद और अजीब सी घटना आज सुनने को मिली है
हरिद्वार रोड स्थित मणिमाई मंदिर के पास 17 बंदरों की मौत होने की सूचना मिली है ।आकांशा जताई जा रही है कि इन बेजुबानों को जहर दे कर मौत के घाट उतारा है ।
मौके पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची और जहर खाने से घायल बंदरो को ईलाज के लिये देहरादून ज़ू भेजा गया है ।
आखिर कौन इतना निर्दयी हो सकता है जो ये कृत्य किया?? या फिर जंगल मे कोई विषाक्त पदार्थ था जो इन्होंने खा लिया ?? ये जांच का विषय है ।
More Stories
शुभम राणा ने सिंगुनी गांव के साथ उत्तरकाशी जनपद का नाम किया रोशन , अमेरिका में पूर्ण छात्रवृति शैक्षणिक प्रशिक्षण का मिला अवसर , परिवार को दिया इस उपलब्धि का श्रेय
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभागियों के साथ किया 40 मिनट का योगा , कहा स्वस्थ तन मन का आधार है योग
केदारनाथ धाम से हेलीकॉप्टर वापस आते हुए हुआ क्रैश , वही हेलीकॉप्टर सेवा पर फिलहाल के लिए लगाई गई रोक हेलीकॉप्टर में सात लोग थे सवार