एक दुःखद और अजीब सी घटना आज सुनने को मिली है
हरिद्वार रोड स्थित मणिमाई मंदिर के पास 17 बंदरों की मौत होने की सूचना मिली है ।आकांशा जताई जा रही है कि इन बेजुबानों को जहर दे कर मौत के घाट उतारा है ।
मौके पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची और जहर खाने से घायल बंदरो को ईलाज के लिये देहरादून ज़ू भेजा गया है ।
आखिर कौन इतना निर्दयी हो सकता है जो ये कृत्य किया?? या फिर जंगल मे कोई विषाक्त पदार्थ था जो इन्होंने खा लिया ?? ये जांच का विषय है ।
More Stories
मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे
रुद्रपुर में होगा वेलोड्रोम इवेंट: उत्तराखंड ने रचा इतिहास
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’: खिलाड़ियों की खेल भावना और जोश का प्रतीक