देहरादून, 31 अगस्त, 2024: फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. चारू चौहान ने सुश्री गीगी पाठक संयुक्त सचिव और सुश्री रमा चोपड़ा कार्यकारी सदस्य के साथ मिलकर फ्लो उत्तराखंड चैप्टर द्वारा महिला सशक्तिकरण परियोजना “स्किल हर” का शुभारंभ किया।
यह पहल सुश्री रमा चोपड़ा और सुश्री गिगी पाठक की पहल है, यह एक परिवर्तनकारी परियोजना है जो महिलाओं की क्षमता को पोषित करके और उनके आत्मविश्वास का निर्माण करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को आवश्यक कौशल और सलाह प्रदान करना है, जिससे वे स्वतंत्र और सक्षम बन सकें।
इस अवसर फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की सुश्री गिगी पाठक और सुश्री रमा चोपड़ा डे चेयर रही । इस कार्यक्रम पर फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर के पदाधिकारी चेयरपर्सन डॉ. चारू चौहान, सीनियर वाइस चेयरपर्सन डॉ गीता खन्ना, वाइस चेयरपर्सन तृप्ति बहल, सचिव मानसी रस्तोगी, संयुक्त सचिव गीगी पाठक, कोषाध्यक्ष हरप्रीत मारवाह, संयुक्त. कोषाध्यक्ष निशा ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष अनुराधा मल्ल, कार्यकारी सदस्य – रमा चोपड़ा, लुबना खानम, मिनाक्षी सोती, सुनीता वात्सल्य, प्रियंवदा, मनीत सूरी और फिक्की फ्लो के कई सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”
*धामी सरकार का बड़ा फैसला : सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA 55% से बढ़ाकर 58%, 1 जुलाई से प्रभावी*
*अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील*