देहरादून बड़ी खबर
उत्तराखंड लोक (सरकारी) तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश कानून 2024 को राज्यपाल ने दी मंजूरी
कानून के तहत दंगाइयों से सरकारी और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी
दंगा नियंत्रण में लगे सरकारी अमले और अन्य कार्य पर आने वाले खर्च की भी की जाएगी भरपाई ।
देवभूमि उत्तराखंड मैं कानून व्यवस्था और स्वरूप बिगाड़ने की किसी को नहीं है छूट
इस कानून का राज्य में कड़ाई से किया जाएगा पालन
More Stories
भारत के सबसे भरोसेमंद आईवियर ब्रांड टाइटन आई प्लस का देहरादून में खुला टाइटन आई प्लस स्टोर
परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव ने श्री दरबार साहिब में टेका माथा श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद, शिष्टाचार भेंट की
छात्रों की आंखों में दिखे बड़े-बड़े सपने और आगे बढ़ने की खुशी जुबैर मलिक मिस्टर फेयरवेल और कुसुम जोशी मिस फेयरवैल रहे