श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में
धूमधाम से हुआ क्रिसमस सेलीब्रेशन
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में शनिवार को किसमस सेलीब्रेशन की धूम रही। अस्पताल स्टाफ ने प्रभु यीशु के जन्मदिवस के गीत गाकर प्रभु यीशु को याद किया। अस्पताल स्टाफ ने केक काटकर एक दूसरे को किसमस की बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, निदेशक डाॅ अमित मैत्रेय व अस्पताल स्टाफ ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के हीलिंग गार्डन को लाइटों से सजाया गया। अस्पताल स्टाफ ने सैंटा क्लाॅज बनकर मरीजों को टाॅफियां, चाॅकलेट एवम् गिफ्ट्स बांटे। किसमस का आयोजन मरीजों को खुशी और सुकून प्रदान करने वाला होता है। अस्पताल स्टाफ, मरीजों एवम् उनके तीमारदारों ने किसमस सेलीब्रेशन का जमकर लुत्फ उठाया। सैंटा क्लाॅज बच्चों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवम् संचालन सिमरन अग्रवाल ने किया।
More Stories
*गोल्डन हैट्रिक पर खिलाड़ियों को बधाई, आज के इन्ही गोल्ड मेडल की बदौलत उत्तराखण्ड पंहुचा ग्यारवें से छठे पायदान पर: रेखा आर्या* *देवभूमि को अब तक 13 गोल्ड, 21 सिल्वर व 23 ब्राउंज पदक प्राप्त हो चुके है*
उत्तराखंड के पूर्व सीएम निशंक की बेटी आरुषि से करोड़ो की ठगी। फिल्म में निवेश और रोल दिलाने के नाम पर हुई ठगी। मुकदमा दर्ज।
ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान के साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो हुआ वायरल … मंत्रों के उच्चारण में उलझ कर रह गए मंत्री