23 वर्ष की काम उम्र में प्रमोद ने एडवेंचर के क्षेत्र में बढ़ाया कदम
अपनी कंपनी ट्रिप माई सोल ने कई युवाओ क़ो दिया रोजगार
देहरादून:- एक ओर आजकल युवा नौकरी की तलाश में दर -दर भटक रहे है। तो वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी के 23 वर्षीय युवा प्रमोद पंवार ने अपनी कंपनी ट्रिप माई सोल एडवेंचर क़ो खोलकर युवाओ क़ो रोजगार दिया है।
प्रमोद पंवार कहते है कि वे उत्तरकाशी के दुरस्त गांव से आते है। उनके पिता भी एडवेंचर के क्षेत्र से जुड़े थे जिससे उन्हें भी एडवेंचर के क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रोत्साहन मिला।
ट्रिप माई सोल क़ी दो राज्यों में है शाखा
ट्रिप माई सोल क़ी भारत में दो शाखा है एक देहरादून और दूसरी हैदराबाद में है। कंपनी ने अभी 30 कर्मचारी कार्यरत है कंपनी का कार्य ट्रेकिंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग माउन्टरानिंग, आदि है।
ट्रिप माई सोल कंपनी उत्तराखंड, हिमांचल, एयर दक्षिण के शहरों में अपनी सेवा दें रहा है।
कैसे करें कंपनी से संपर्क
ट्रिप माई सुल कंपनी से संपर्क वेबसाइट, इंस्ट्राग्राम, कंपनी के पेज तथा कंपनी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
स्थानीय लोगों क़ो भी मिल रहा रोजगार
ट्रिप माई सोल कंपनी से स्थानीय लोगों क़ो भी रोजगार मिल रहा है। इसके साथ साथ अन्य लोग जैसे घोड़े वाले, गाइड, पोर्टर, आदि लोगों क़ो भी रोजगार मिल रहा है।
More Stories
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च आयोजित किया जाएगा, 31 अक्टूबर को होगी रैली मेरा भारत पोर्टल ऐप पर हो रहे है फ्री रजिस्ट्रेशन
बेरोजगार युवाओं के धरना स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , सीबीआई जांच दी संस्तुति
*कर्मचारियों के लिए धामी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, 11% डीए बढ़ोतरी से निगम कर्मियों में खुशी की लहर* *राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने जताया आभार, कहा– धामी सरकार कर्मचारी हितैषी नीतियों की मिसाल*