18 January 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

चार धाम यात्रा शुरू होते ही यहां श्रद्धालुओ के वाहन के ऊपर गिरा बोल्डर हुआ बड़ा हादसा

श्रीनगरः भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से देश भर से तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में उत्तराखंड आ रहे हैं. दूसरी तरफ उत्तराखंड के कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही है, जिस कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं भी रिकॉर्ड की जा रही है. ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर तोताघाटी के पास हादसा हुआ है. यहां एक भारी भरकम बोल्डर श्रद्धालुओं के वाहन के ऊपर गिर गया.

 

शनिवार को तोताघाटी के पास आज सुबह बोल्डर यात्रियों के वाहन के ऊपर गिर गया. जिस कारण वाहन की छत दब गई और वाहन में बैठे चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत बछेली खाल चौकी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालते हुए चारों लोगों को 108 के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती कराया. जहां चारों लोगों का इलाज किया जा रहा है.

 

सभी घायल दिल्ली के रहने वाले: घायलों की पहचान 41 वर्षीय सुमित पुत्र लाल सिंह अशोक नगर दिल्ली, 42 वर्षीय विजय कुमार पुत्र हुकुम सिंह निवासी टैगोर नगर दिल्ली, 38 वर्षीय नरेश पुत्र खेम सिंह जेजे कॉलोनी दिल्ली, 42 वर्षीय वेद प्रकाश पुत्र अर्जुन दास उम्र 42 निवासी दिल्ली के रूप में हुई है.

 

बछेली खाल चौकी प्रभारी महेंद्र राणा ने बताया कि दिल्ली से केदारनाथ जा रहे वाहन के ऊपर तोता घाटी के समीप बोल्डर गिरने की घटना हुई है. वाहन में सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें पुलिस की मदद से बेस अस्पताल श्रीनगर पहुचांया गया. सभी का इलाज जारी है.