गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के छह पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में एसडीआरएफ आईजी ऋद्धिम अग्रवाल का नाम भी शामिल है । तेज तर्रार और कर्तव्यनिष्ट अधिकारियों में से एक रिद्धिम अग्रवाल को भी 26 जनवरी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा ….. आपको बता दें कि 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी को रिद्धिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह से विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है । उनके बेहतरीन कार्य और संवेदनशीलता के चलते उन्हें यह प्रमोशन भी दिया गया है वही बता दें की आईजी रिद्धिम अग्रवाल इस समय एसडीआरएफ के साथ-साथ उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की भी जिम्मेदारी संभाल रही है । विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में एसडीआरएफ ने कई मुकाम हासिल किए हैं साथ ही सर्च एंड रेस्क्यू में कई ख्याति हासिल की है इसी के बदौलत आज उत्तराखंड में आपदा के दौरान सर्च एंड रेस्क्यू में पहले के मुकाबले ज्यादा रिकवरी देखी गई है । जिसमें डिजास्टर मोटिलिटी रेट भी काफी कम हुआ है वहीं इसके अलावा गृह विभाग की कई योजनाओं को लेकर रिद्धिम अग्रवाल की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें गृह विभाग में अपर सचिव गृह से प्रमोट करके विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी भी दी गई है । वही जब से आईजी रिद्धिम अग्रवाल के द्वारा एसडीआरएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है । तब से पहले के मुकाबले सर्च एवं रेस्क्यू के कार्यों में तेजी आई है और उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों में आने वाली आपदाओं में क्विक रिस्पांस के जरिए काम भी किया है । प्रदेश में आई आपदाओं में कई ऐसी आपदाएं हैं जिसमें आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल के द्वारा मौके पर पहुंच कर मॉनिटरिंग करते हुए सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया है जिसके बदौलत आज आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल को 26 जनवरी को पुलिस राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा वही आपको बता दें
एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह, पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे, इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह और हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह का नाम इसमें शामिल है।
More Stories
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रोते हुए भावुक होकर अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
90 फीट ऊंचे नए ध्वजदण्ड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगतें श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों से निहाल हुई संगतें श्री दरबार साहिब लाए गए नए ध्वजदण्ड का परंपरा के अनुसार विधि विधान से हुआ पूजन
सजने लगा श्री दरबार साहिब रौनकों में लगे चार चांद श्री दरबार साहिब में संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़ रविवार को संगतें कंधे पर नए ध्वज दण्ड को लेकर एसजीआरआर बाम्बे बाग से श्री दरबार साहिब लेकर आएंगी