चिन्यालीसौड़ में वाहन दुर्घटना दो की मौत एक घायल।
धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना हैं। SDRF व धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना
उक्त वाहन (सेलेरियो कार) लगभग 400-500 मीटर नीचे गिरी हैं। 01 घायल व्यक्ति को 108 एम्युलेन्स के माध्यम chc चिन्यालीसौड़ में लाया जा रहा हैं। उक्त टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा हैं।
वाहन में तीन लोग सवार होने की सूचना।
मृतक का विवरण-
*1- श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
2- नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
घायल का विवरण-
1- श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 50 बिस्तरों का डेंगू वार्ड आरक्षित डाॅ जसकरन बजाज को बनाया गया नोडल अधिकारी
एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की
मतावाला बाग प्रकरण पर एसएसपी आफिस में दोनों पक्षों में बनी सहमति सम्बन्धित प्रकरण माननीय कोर्ट में विचाराधीन है फिलहाल प्रतिबंधित रहेगा मातावाला बाग में प्रवेश