एसटीएफ और काशीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान पकड़ी नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री मुंशी गिरफ्तार मालिक फरार
– उत्तराखंड एसटीएफ काशीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर में संचालित नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान टीमों द्वारा मौके से एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वहीं फैक्ट्री का मास्टरमाइंड फरार बताया जा रहा है। पूरे मामले का खुलासा काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने आज अपने कार्यालय में किया।आपको बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नकली सामान और उत्पादों के निर्माण व तस्करी की रोकथाम के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे द्वारा गठित उत्तराखंड एसटीएफ व काशीपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
More Stories
अंकित भंडारी को मिला न्याय , तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई
भाजपा विधायक आदेश चौहान को 1 साल की कोर्ट ने सुनाई सजा। सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सजा
चुनावी रंजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश* *निकाय चुनाव की रात हुआ था फायर*