*“ सड़कों / फुटपाथ पर अतिक्रमण करनें वाले फड/ठेली/रेहडी/ बोर्ड पर दून पुलिस की टीम द्वारा आज के अभियान में 71 के विरुद्ध की गयी कार्यवाही”*
दिनांक 12/01/2024 से 01 सप्ताह तक दून पुलिस द्वारा विशेष अभियान के रुप में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में *दिनांक 12/01/2024* को निम्न कार्यवाही की गयी –
• *83 पुलिस एक्ट के कुल 10 चालान (संयोजन 01 लाख रुपये) किये गये, जो माननीय न्यायालय प्रेषित किये जांयेगे।*
• *81 पुलिस एक्ट के 21 चालान पर 10500/- रुपये नगद वसूले गये*
• *08 ठेलिया, 35 बोर्ड जो फुटपाथ पर लगाये गये थे तथा 10 तराजू को जब्त कर यातायात कार्यालय दाखिल किया गया।*
अतिक्रमण के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।


More Stories
पहाड़ के युवाओं कई युवाओं के साथ हुई लाखों की ठगी विदेश भेजने दिया था झांसा…मुकदमा दर्ज करने के एसएसपी देहरादून ने दिए निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता बांग्लादेशी महिलाओं को किया गया गिरफ्तार
अंकित भंडारी को मिला न्याय , तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई