न्यूज पोर्टल संचालक समेत चार पर केस दर्ज
देहरादून। गलत तरीके से सरकारी लाभ लेने के आरोप में पोर्टल संचालक समेत चार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप यह भी हैं कि पोर्टल संचालक ने महिला अधिवक्ता से उनका घर खाली कराने के लिए पांच लाख रूपये की भी मांग की है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अधिवक्ता अनुराधा मेंदोला ने शिकायत की है। आरोप है कि न्यूज एक्सप्रेस 18 डाट कॉम न्यूज पोर्टल को विकास गर्ग संचालित करता है। उसने सुनीता लोधी, रितिन गोयल और अन्य के साथ मिलकर फर्जी व जालसाजी कर बनाए किराएनामे के आधार पर पोर्टल का सूचना विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद विज्ञापन भी प्राप्त किए जा रहे थे। यही नहीं यूके सहारा डॉट कॉम नाम के पोटल के पते का बिना भवन स्वामी की अनुमति के प्रयोग किया। गया। इसके दस्तावेज उन्होंने आरटीआई के माध्यम से हासिल किए और जिलाधिकारी को भी शिकायत की। आरोप यह भी है कि फर्जी दस्तावेज से पंजीकरण कराए गए। शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
More Stories
आशुतोष नेगी सहित आशीष नेगी पर रायपुर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
*एसएसपी दून की दो टूक, अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले रहे कार्यवाही के लिये तैयार।* *थानों पर आये फरियादियों को अनावश्यक रूप से चक्कर कटाने वालों को सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी।*
पुलिस की बस सेवा का लाभ उठा रहे हैं शराबी … शराब पीने के बाद थाने में काट रहे रात