अपडेट उत्तरकाशी —-
दो नाबालिक बहनों को भगाने का मामला आया सामने ।
एंकर- मोरी तहसील के आराकोट से दो बहनों को भगाने का मामला आया सामने।
यूपी के मुजफरनगर से विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा बहला फुसला कर एक और मामला आया सामने।
अपना नाम गुड्डू बताकर नेपाली मूल की दो नाबालिक सगी बहनों को भगाकर अपने साथ ले जाने का आरोप।
स्थानीय लोगों को भनक लगते हा युवक को पकड़कर आराकोट पुलिस चौकी में पुलिस के किया हवाले।
उत्तरकाशी जिले में दस दिनों के भीतर दूसरा मामला आया सामने।
नाबालिक किशोरियों की माँ ने उक्त युवक के विरुद्ध आराकोट पुलिस को लिखित दी तहरीर।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच की शुरू।
दोनो नाबालिक बहने महज 14 और 16 साल की।
गिरफ्तार युवक मुजफ्फरनगर निवासी नबाब उर्फ़ गुड्डु के रूप में पहचान।
मुंबई में नौकरी दिलाने और शादी करके वहीं रहने और किसी अन्य को न बताने का भी परिजनों का आरोप।
लव जिहाद और मानव तस्करी से मामला जुड़े होने की भी तहरीर में जिक्र।
More Stories
फिरौती देने वाला खुद बना शिकार *पटेलनगर क्षेत्र में हुयी प्रापर्टी डीलर की हत्या में पुलिस द्वारा घटना के मास्टरमाइण्ड सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*
*यातायात सुधार के साथ साथ आम जन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध एसएसपी देहरादून* *एसएसपी दून द्वारा शहर के व्यस्ततम चौराहे सर्वे चौक का किया स्थलीय निरीक्षण*
*दुर्घटना में घायल युवक की सहायता के लिये आगे आये व्यक्ति को दून पुलिस ने किया सम्मानित*