8 December 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

जनपद उत्तरकाशी में लव जिहाद का दूसरा मामला आया सामने, नाम बदलकर दो सगी बहनों को भगा कर ले गया गुड्डू नाम का युवक

अपडेट उत्तरकाशी —-

दो नाबालिक बहनों को भगाने का मामला आया सामने ।

एंकर- मोरी तहसील के आराकोट से दो बहनों को भगाने का मामला आया सामने।

 

यूपी के मुजफरनगर से विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा बहला फुसला कर एक और मामला आया सामने।

 

अपना नाम गुड्डू बताकर नेपाली मूल की दो नाबालिक सगी बहनों को भगाकर अपने साथ ले जाने का आरोप।

 

स्थानीय लोगों को भनक लगते हा युवक को पकड़कर आराकोट पुलिस चौकी में पुलिस के किया हवाले।

 

उत्तरकाशी जिले में दस दिनों के भीतर दूसरा मामला आया सामने।

 

नाबालिक किशोरियों की माँ ने उक्त युवक के विरुद्ध आराकोट पुलिस को लिखित दी तहरीर।

 

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच की शुरू।

 

दोनो नाबालिक बहने महज 14 और 16 साल की।

 

गिरफ्तार युवक मुजफ्फरनगर निवासी नबाब उर्फ़ गुड्डु के रूप में पहचान।

 

मुंबई में नौकरी दिलाने और शादी करके वहीं रहने और किसी अन्य को न बताने का भी परिजनों का आरोप।

 

लव जिहाद और मानव तस्करी से मामला जुड़े होने की भी तहरीर में जिक्र।

You may have missed