नदी के रास्ते में फँसी बस
बस में बैठे यात्रियों में मचा हाहाकार
जान बचाने को छत पर चढ़े बस यात्री
छत से कूदकर बचायी जान
उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है और यह मुसीबत का तब और बढ़ जाती है जब भारी बारिश के चलते किसी वाहन को नदी के रास्ते गुज़रना पड़ता है
वाहन चालकों की लापरवाही भी कभी कभी सैकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ जाती है
ये तस्वीरें देहरादून के शिमला बाइपास चौक के पास रामगढ़ काजवें गांव की है
जहां एक यात्री बस बहने से बच गई लोग बस की छत से कूदकर अपनी अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा रहे है
बस में सैकड़ों यात्री सवार थे
तस्वीरों में भयावह मंजर साफ़ दिख रहा है
जहाँ नदी का रपटा पार करते हुए बरसाती नदी के पानी में 1 बस फंस गई
और इसमें बैठे सैकड़ों यात्रियों में हाहाकार मच गया
यात्रियों खिड़की से बाहर निकल छत पर चढ़ गए
छत पर चढ़े यात्री बस से नीचे कूद कूद कर अपनी जान बचाने को मजबूर थे
अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या बस चालक की लापरवाही लेकिन बस में बैठे सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में पड़ गई
More Stories
बड़ी खबर: – उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश 6 यात्रियों की मौके पर ही हुई मौत
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय जेनिथ-2025 में तीन दिनों तक सजेगी गीत सगींत की महफिल – भोजपुरी गाइका अनुपमा यादव, उत्तराखंड का पांडवाज बैंड देगा जोरदार प्रस्तुति
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 2002 मरीजों ने उठाया लाभ कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में धामपुर वासियों ने बढ़चढ़कर की भागीदारी