योगिक साइंस की
क्रिकेट में खिताबी जीत
एसजीआरआरयू खेलोत्सव
देवराज मैन आॅफ दि मैच चुने गए
बास्केटबाॅल में नर्सिंग एवम् मैनेजमेंट की खिताबी जीत
ं डाॅन्ची एवम् आयुष कोठियाल प्लेयर आॅफ दि मैच चुने गए
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव का चैथ दिन क्रिकेट, फुटबाॅल, बास्केटबाॅल, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताओं के नाम रहा। क्रिकेट के फाइनल में स्कूल आॅफ योगिक साइंस एण्ड नैचरोपैथी ने खिताबी जीत दर्ज की। कबड्डी के नाॅक आउट मुकाबलों में स्कूल आॅफ एग्रीकल्चर, स्कूल आॅफ मैनेजमेंट एवम् स्कूल आॅफ फार्मेसी ने अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
गुरुवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अलग-अलग खेल मैदानों पर चैथे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, कुलसचिव एसजीआरआर विश्वविद्यालय, डाॅ आर.पी.सिंह, समन्वयक एसजीआरआरयू, विजय नौटियाल, अधिकृत हस्ताक्षरी प्रबन्धक, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन, डाॅ पंकज मिश्रा एवम् खेलोत्सव के सचिव सत्य प्रकाश जोशी ने संयुक्त रूप से किया। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला स्कूल आॅफ योगिक साइंस एण्ड नैचरोपैथी एवम् स्कूल आॅफ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल सांइसेज़ के बीच खेला गया। योगिक साइंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ह्यूमैनिटीज के बल्लेबाज गौरव ने 15 गेंदों पर एक चैके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पारितोष ने 8 गेंदों पर 13 रनों की ताबडतोड़ पारी खेली। पारितोष ने 2 चैके और एक छक्का लगाया। ह्यूमैनिटीज की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 76 रनों का लक्ष्य रखा। योगिक साइंस की ओर से देवराज ने 2 विकेट चटकाए। सूरज, अभिषेक, जतिन निखिल ने एक एक विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी योगिक साइंस की टीम ने शानदार शुरूआत की। देवराज ने 15 गेंदों पर 34 रनांे की आतिशी पारी खेली। देवराज ने 5 चैकों और एक छक्के की मदद से जीत में महत्वपूर्णं भूमिका निभाई। उत्तम ने 10 गेंदों पर 15 रन बनाए। योगिक साइंस की टीम ने 10वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर खिताबी जीत दर्ज की। देवराज को मैन आॅफ दि मैच चुना गया
बालक वर्ग कबड्डी में स्कूल आॅफ एग्लीकल्चर स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, स्कूल आॅफ फार्मेसी ने अपने अपने मैच अगले राउंड में प्रवेश किया। बास्केटबाॅल बालिका वर्ग का फाइनल स्कूल आॅफ नर्सिंग एवम् बालक वर्ग का फाइनल स्कूल आॅफ मैनेजमेंट ने जीता। बास्केटबाॅल बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डाॅन्ची एवम् बालक वर्ग में आयुष कोठियाल को प्लेयर आॅफ दि मैच चुना गया।


More Stories
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च आयोजित किया जाएगा, 31 अक्टूबर को होगी रैली मेरा भारत पोर्टल ऐप पर हो रहे है फ्री रजिस्ट्रेशन
बेरोजगार युवाओं के धरना स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , सीबीआई जांच दी संस्तुति
*कर्मचारियों के लिए धामी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, 11% डीए बढ़ोतरी से निगम कर्मियों में खुशी की लहर* *राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने जताया आभार, कहा– धामी सरकार कर्मचारी हितैषी नीतियों की मिसाल*