*—————————प्रेस नोट यातायात पुलिस देहरादून ————————-*
*ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा अब ड्रोन का ये भी उपयोग – सड़क खोद रहे कॉंट्रैक्टरो पर हुई कार्यवाही*
*ड्रोन द्वारा रखी जा रही निर्माण सामग्री मार्ग पर फैलाने वालो पर नजर*
यातायात पुलिस देहरादून द्वारा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों में ड्रोन से भी मदद ली जा रही है। *देहरादून ट्रैफ़िक पुलिस पूरे देश की एक ही ऐसी पुलिस है जो ड्रोन के माध्यम से ट्रैफ़िक चालान करने की क्षमता रखती हे।* जहां एक ओर ड्रोन के माध्यम से यातायात जाम की स्थिथि में उसको व्यवस्थित किये जाने में सहायता मिल रही है वहीं दूसरी ओर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है है ।
उक्त कार्यवाही के अतिरिक्त *निर्माणदायी संस्था द्वारा निर्माण सामग्री मार्ग पर ही फैलायी जा रही है जिससे यातायात व्यवस्था में असुविधा के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की भी सम्भावनाएं बनी हुई है जिन पर ड्रोन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है* जिस क्रम में दिनांक 21/06/2023 को सीएमआई अस्पताल के पास तथा राजपुर रोड स्थित बफेट के सामने निर्माणदायी संस्था द्वारा फैलायी गयी निर्माण सामग्री पर *श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* के निर्देशानुसार सम्ब्धित थाना प्रभारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया है साथ ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों को उचित हिदायत दी गयी यदि भविष्य में भी इस प्रकार की पुनरावृति की जाती है तो पुलिस अधिनियम के अतिरिक्त भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जायेगा ।
More Stories
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च आयोजित किया जाएगा, 31 अक्टूबर को होगी रैली मेरा भारत पोर्टल ऐप पर हो रहे है फ्री रजिस्ट्रेशन
बेरोजगार युवाओं के धरना स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , सीबीआई जांच दी संस्तुति
*कर्मचारियों के लिए धामी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, 11% डीए बढ़ोतरी से निगम कर्मियों में खुशी की लहर* *राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने जताया आभार, कहा– धामी सरकार कर्मचारी हितैषी नीतियों की मिसाल*