देहरादून
*38 वे राष्ट्रीय खेलो में महिला जूडो प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एस0एस0पी0 दून ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर की शिरकत*
*उत्तराखण्ड की उन्नति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूडो प्रतियोगिता के 63 kg वर्ग में जीता स्वर्ण पदक*
*प्रतियोगिता के दौरान एस0एस0पी0 दून द्वारा खिलाडियो का मनोबल बढ़ाते हुए किया उनका उत्साहवर्धन, आगे बढ़ने की दी प्रेरणा*
*विजेता खिलाडियो को मेडल पहनाकर किया सम्मानित*
*भविष्य में भी इसी प्रकार खेलभावना के साथ राष्ट्रीय तथा अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने की अपेक्षा करते हुए दी अपनी शुभकामनाएं*
वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में चल रहे 38 वे राष्ट्रीय खेलो में विभिन्न राज्यों से आये खिलाडियो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलो के दौरान आयोजित की जा रही जूडो प्रतियोगिता में महिला वर्ग (63 किग्रा) का फाइनल मुकाबला आज उत्तराखण्ड तथा मध्यप्रदेश के खिलाडियों के मध्य खेला गया, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य की महिला जूडो खिलाडी उन्नति शर्मा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 63 किग्रा महिला वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया गया, उन्नति शर्मा वन विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त है ,उक्त वर्ग में मध्यप्रदेश की हिमांशी टोकस को रजत पदक तथा मणीपुर की ईरेंगबम कल्पना देवी तथा जम्मू कश्मीर की तलहा फययाज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
उक्त प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वरिष्ठ पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के दौरान उनके द्वारा खिलाडियों का मनोबल बढाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही उनकी खेल भावना की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार राष्ट्रीय तथा अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश तथा राज्य का नाम रोशन करने की अपेक्षा की गई।
38 वे राष्ट्रीय खेलो में महिला जूडो प्रतियोगिता (63 किग्रा) की मेडल सेरेमनी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा विजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिये सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं दी गई।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”
*धामी सरकार का बड़ा फैसला : सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA 55% से बढ़ाकर 58%, 1 जुलाई से प्रभावी*
*अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील*