देहरादून :- राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर, सरकार आपके द्वारा, के अंतर्गत सूचना विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में रायपुर ब्लॉक के मालदेवता क्षेत्र में गांव के बुजुर्ग, महिलाओं, के साथ एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें गांव के सभी लोग पहुंचे हुए थे वही कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा गांव की समस्याओं को भी सुना गया, साथ ही नाटक के माध्यम से गांव के लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया । संभव मंच परिवार देहरादून द्वारा स्वच्छता विषय पर नाटक का मंचन किया गया , नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश मनोरंजन तरीके से जनता के बीच पहुंचाया गया ।


जिससे गांव को लोगों को स्वच्छता की अहमियत और उसकी सही जानकारी मिल सके, और साफ सफाई के प्रति गांव के लोगों की धारणाएं बदल सके । इसी उद्देश्य के साथ संभव मंच परिवार की ओर से नाटक का मंचन किया गया नाटक में लेखक निर्देशक अभिषेक मेंदोला , के साथ कलाकार संजय गैरोला, राहत खान, अनुराग जोशी, कुसुम पंत, संजना, नितिन, शेखर आदि शामिल थे वही इस कार्यक्रम के मौके पर रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ, देहरादून जिलाधिकारी और एसएसपी सहित सीडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे


More Stories
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”
*धामी सरकार का बड़ा फैसला : सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA 55% से बढ़ाकर 58%, 1 जुलाई से प्रभावी*
*अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील*