एसजीआरआरयू होली मिलन समारोह में
उड़ा रंग गुलाल और जमकर हुई मस्ती
देहरादून:- एसजीआरआर विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में मंगलवार को होली मिलन समारोह वायब्रंेटिका धूमधाम के साथ मनाया गया। हाई वोल्टेज सोउंड पर सभी डीन, फेकल्टी टीचिंग व नाॅन टीचिंग स्टाफ ने जमकर डांस किया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दीं।

बुधवार को वायब्रंटिका-2025 का शुभारंभ कुलपति (प्रो.) डाॅ कुमुद सकलानी ने किया। कुलपति ने सभी डीन फेकल्टी सदस्यों, स्टाफ टीचिंग नाॅन टीचिंग को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रसीडेंट के सलाहकर डाॅ जे.पी. पचैरी, कुलसचिव डाॅ लोकेश गम्भीर ने फूलों की होली से कार्यक्रम का आगाज कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके बाद गीत संगीत का दौर शुरू हुआ। गढ़वाली, कुमाऊंनी, हरियाणवी राजस्थानी गीतों की सुरलहरियों का सबने जमकर लुत्फ उठाया और जमकर डांस किया। एसजीआरआरयू के प्रांगण में गीत संगीत की बयार देर शाम तक बही।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”
*धामी सरकार का बड़ा फैसला : सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA 55% से बढ़ाकर 58%, 1 जुलाई से प्रभावी*
*अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील*