देहरादून
*प्राधिकरण द्वारा मंझौल मार्ग खरखेत बीधौली देहरादून में मित्तल द्वारा लगभग 07 बीघा में कई जा रही अवैध प्लॉटिंग
वही चौधरी द्वारा विधौली साईं मंदिर गली में लगभग 20 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया । आपको बता दें कि लगातार एमडीडीए के कार्रवाई देहरादून शहर में की जा रही है जिसके तहत लगातार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवई
कार्यवाही में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती , अवर अभियन्ता मनवीर सिंह, सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार तथा पुलिस बल उपस्थिति रहा।


More Stories
गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था ने मनाया 49वां स्थापना दिवस, जरूरतमंद विद्यार्थियों को कंबल वितरित
वीडियो वायरल होने के बाद गिरधर साहू ने मांगी सार्वजनिक माफी कहा कांग्रेस तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है वीडियो
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”