26 October 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े निर्णय

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में धामी कैबिनेट के हम बैठक हुई… जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । धामी कैबिनेट के इस बैठक दो कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल वर्चुअल रूप से जुड़े । आज के कैबिनेट बैठक में कैंट एरिया से रिहायशी क्षेत्र को बाहर करने का अहम निर्णय भी लिया गया। आगामी विधानसभा सत्र को आहूत करने के लिए कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया है।

 

बाइट — डॉ एस एस संधु, मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन

 

— ग्राफिक्स —

 

वित्त विभाग के तहत वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को 3 महीने का बढ़ाया गया समय

 

 

उच्च शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की भर्ती चल रही है

 

25 पद भर्ती के बाद भी बचेंगे जिन्हें संविदा से भरा जाएगा

 

 

आवास विभाग के तहत नजूल नीति 2021 वाली चल रही थी

 

पुरानी नजूल नीति को ही लागू किया जाएगा,जब तक नीति तक नई नीति पर राष्ट्रपति की मुहर नही लगती

 

 

ऊर्जा विभाग की अनवैल रिपार्ट सदन की पटल पर रखने को मंजूरी

 

 

आयुष विभाग में अपर निदेशक की निदेशक बन सकेंगे

 

 

हाईकोर्ट की शिफ्टिंग को लेकर गौला नदी के पार चल रहा है

 

 

इसलिए इसके आस पास एरिया फ्री जोन रहेगा,कोई निर्माण कार्य नही हो पायेगा

 

 

खटीमा में बार एसोसिएशन के चेम्बर की लीज बढ़ाई गई

 

 

 

गन्ना विकास विभाग में 400 करोड़ से अधिक लोन लेने को मंजूरी

 

 

संस्कृति और धर्म संस्कृति विभाग के तहत बीकेटीसी नई भर्ती नियमावली को मंजूरी

 

 

शहरी विकास विकास विभाग के तहत कैंट बोर्ड के एरिया को निकायों में शामिल करने को मंजूरी,भारत सरकार से की जाएगी मांग

 

 

हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी मिली थी,जिससे uiadb कार्य करेगी

 

 

विधानसभा सत्र आयोजित करने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को किया अधिकृत

You may have missed