गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा रैली
गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने आज देहरादून में शौर्य स्थल चीड़ बाग में एकत्रित होकर सर्वप्रथम देश के वीर अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की व 2 मिनट का मौन किया उसके बाद वहां से देश भक्ति गीतों पर भारत माता के जय घोष नारो के साथ दुपहिया वाहनों से हाथों में देश की शान तिरंगा लहराते हुए गांधी पार्क शहीद स्थल तक पहुंचे वहां पर भी वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व 2 मिनट का मौन किया गया एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने गांधी पार्क शहीद स्मारक पर सैकड़ों गौरव सैनानियों को बताया कि आप सभी 6 अगस्त 2023 को ओ आर ओ पी की के इस अभियान में दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाले अगस्त क्रांति के लिए हजारों संख्या में दिल्ली चलने का आह्वान किया जहां पर पूरे देश से लाखों पूर्व सैनिक आकर रैली प्रदर्शन करेंगे जो कि पूर्व सैनिकों के इतिहास में पहली बार होगा और 26 जुलाई 2023 को उत्तराखंड सरकार द्वारा कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम पर गांधी पार्क में होने वाले कार्यक्रम के लिए पहले से ही हजारों पूर्व सैनिकों व कई वीर नारियों द्वारा बहुत बड़ी नाराज़गी के साथ इस कार्यक्रम के लिए अनुपस्थिति दी गई है आज उत्तराखंड सरकार ने पूर्व सैनिकों की अनदेखी की है आज कई वर्षों से सरकार ने वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को जहां बुलाया पूर्व सैनिक व वीर नारियां वहां वहां गये लेकिन अब संख्या बहुत कम होती रहेगी। गौरव सैनानी एसोसिएशन ने आज से 2 महीने पहले एक प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए समय मांगा था जो आज तक नहीं मिला और न ही उस लेटर का पता चला कहां गया आज सब एरिया कैंटीन देहरादून में भारी अनियमितताओं पर आवाज उठाने पर हमारे 50 से अधिक पूर्व सैनिकों पर जो झूठा मुकदमा दर्ज हुआ वो न आज तक वापस हुआ न ही न ही सरकार ने कोई संज्ञान लिया आज ओ आर ओ पी,एम एस पी की भारी विसंगतियों के खिलाफ पूर्व सैनिक व वीर नारियां सड़कों पर अपनी मांगो को लेकर अपने पैसे जुटाकर आंदोलन कर रहे हैं पर सरकार कोई सुध नहीं ले रही है पूर्व सैनिकों ने वर्षों से हमेशा सरकार का साथ दिया पर आज पूर्व सैनिकों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। आज हम पूर्व सैनिक कारगिल विजय दिवस पर बड़ा आयोजन नहीं कर सकते हमारी आर्थिक मजबूरी है सभी पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने कहा कि कारगिल के वीर अमर शहीदों की शौर्य गाथा हमसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकते हम सभी अपने अपने क्षेत्रों में अपने अपने शहीद स्थलों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।जो सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें सम्मान चाहिए।आज भारत देश के वीर नारियों व पूर्व सैनिकों का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कभी जिस देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था आज इस देश की वीरांगनाएं, देश की सरहदों की रक्षा करके आये जवान सब सड़कों पर है आज की तिरंगा यात्रा रैली को सफल बनाने में मुख्यतः गिरीश जोशी,मनवर सिंह रौथाण, चन्द्र वीर थापा,सुख बहादुर गुरुंग,निरलेश गिरी, उत्तम गुंसाईं,चौधरी विक्रम, मदन गडिया,सत्य प्रकाश डबराल, अनिल पैन्यूली ,विजय भट्ट, राजेंद्र कंडारी, बिरेन्द्र कंडारी, खुशाल परिहार, विक्रम कंडारी, विनोद सिंह, इन्द्र प्रसाद, सुशील कुमार, निखिल रावत, लक्ष्मण सिंह, गोपाल सिंह, रघुवीर सिंह, हरीश सकलानी , जयप्रकाश, सुशील मोहन, इत्यादि भारी संख्या में सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद थे।
More Stories
*मंत्री रेखा आर्य का ऐलान- खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी, प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलने वाले 4% आरक्षण से जोड़ा जाएगा*
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा जिला कारागार के बंदियों का स्वास्थ्य + श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा जिला कारागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
*केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या*