देहरादून
थाना रायपुर पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी जनहानि
शांति विहार व सपेरा बस्ती के मध्य बहने वाले नाले में अत्याधिक वर्षा के कारण आया पानी
चार मकान व चार दुकानें हुई ध्वस्त
सूचना पर पहुंची रायपुर पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते खाली कराए मकान व दुकान
सुबह तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस प्रशासन ने नाले में गिरे मलबे को हटाया
नाले के आसपास रहने वाले सभी लोगों को घरों से हटाते हुए किया गया सतर्क
देहरादून में देर रात से लगातार हो रही है भारी बारिश नदियां पूरी तरीके से उफान पर हैं


More Stories
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”
*धामी सरकार का बड़ा फैसला : सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA 55% से बढ़ाकर 58%, 1 जुलाई से प्रभावी*
*अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील*