देहरादून:हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज का देहरादून में मनाया गया,भव्य जन्मोत्सव समाज हित में देश के अलग अलग राज्यों के लिए किया गया करोड़ों योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास
राज्यपाल से लेकर मंत्री विधायकों कलाकारों पत्रकारों से लेकर हजारों लोगों का लगा बधाई देनें के लिए तांता
देहरादून:देश दुनिया में समाजसेवा की मिशाल बन चूके उत्तराखंड रत्न हिमालय गौरव पूज्य संत भोले जी महाराज का 71 वां पावन जन्मोत्सव देहरादून के प्रेमनगर के एक निजी होटल में भव्य तरीके से मनाया गया।भोले जी महाराज को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए खास से लेकर आम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट कर्नल रिर्ट . गुरमीत सिंह पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, पूर्व कैबिनेट डॉ हरक सिंह रावत, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल,प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत,मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, पद्मश्री बसंती बिष्ट, प्रख्यात लोक गायक उत्तराखंड रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, प्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा, प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला,बीकेटीसी के कार्यकारी अध्यक्ष विजय थपलियाल, भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान,समाजसेवी रघुवीर सिंह बिष्ट, मांउट वैली संस्था के अध्यक्ष नव प्रभात नेगी, पूर्व सीएम हरीश रावत के ओएसडी हरिपाल सिंह रावत,प्रसिद्ध पत्रकार विजेंद्र सिंह रावत, मनोज इष्टवाल,, राजेश बहुगुणा (पोल खोल बहुगुणा) साहित्यकार सत्यानंद बडोनी, राजनीति,कलाजगत,समाजसेवी,व पत्रकारों का तांता लगा रहा।
श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर आध्यात्मिक गुरू करूणामयी माता श्री मंगला व हंस फाउंडेसन की चेयरपर्सन श्वेता रावत ने कैविनेट मंत्री डॉ.धनसिंह रावत समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया।
इन योजनाओं में झारखंड,राजस्थान,एवं नार्थ ईस्ट के विभिन्न क्षेत्रों में 45 हंस सचल चिकित्सालयों का शुभारंभ।
ऽ पुलिस लाईन देहरादून के 88 नवीनीकृत घरो का लोर्कापण।
ऽ उत्तर प्रदेश,मेधालय पंजाब,मध्यप्रदेश,उत्तराखंड झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 21 डाइििसस सेंटरो का शुभारंभ।
ऽ राजकीय नर्सिग टेªनिंग संेटर खिर्सू पौड़ी गढ़वाल की छात्राओं के लिए विद्यालय बस भेंट।
ऽ हंस चेरिटेबल अस्पातल हरिद्वार में जनरल सर्जरी,ऑथोपडिक सर्जरी,आन्तिरिक चिकित्सालय विभाग,ईएनटी एवं पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ।
पुस्तकालयों का निर्माण
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग,दूनागिरी बागेश्वर,देहरादून,जखोली रूद्रप्रयाग,खिर्सू पौड़ी,कोटबाग बागेश्वर,लमगर अल्मोड़ा,मवानीर पिथौरागढ़,नानकमत्ता मांगी नारायणबगड़ मांगी चम्पावत,उफेरखाल पौड़ी।
भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर सभी मेहमानों के लिए शानदार भोज का इंतजाम किया गया था जिसका मेहमानों ने जमकर लुफत लिया। इस दौरान सभी आगन्तुक मेहमानों ने हंस फाउंडेशन द्वारा समाज के लिए किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जमकर सराहना की। वही हंस फाउंडेसन के संस्थापक भोले जी महाराज व करूणामयी माता श्री मंगला ने कहा कि हंस फाउंडेसन समाज हित में हर वर्ग के लिए हमेसा कार्य करता रहेगा। मानव सेवा उनके लिए सबसे बड़ी सेवा है।
More Stories
*मंत्री रेखा आर्य का ऐलान- खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी, प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलने वाले 4% आरक्षण से जोड़ा जाएगा*
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा जिला कारागार के बंदियों का स्वास्थ्य + श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा जिला कारागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
*केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या*