14 October 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

हरिद्वार से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी से 47 लाख रुपए की ठगी, कोतवाली डालनवाला में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून:- हरिद्वार से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की धर्मपत्नी रानी देवयानी सिंह एक बड़ी ठगी का शिकार हुई हैं। उनके साथ निवेश के नाम पर 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में उन्होंने तीन व्यक्तियों – पारिश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल – के खिलाफ डालनवाला थाने में गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

देवयानी सिंह का आरोप है कि इन लोगों ने निवेश का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ले लिए, लेकिन न तो उन्हें कोई लाभ मिला और न ही उनकी मूल राशि वापस की गई। इतना ही नहीं, उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ कागजात भी तैयार किए गए हैं, जिससे पूरे प्रकरण में धोखाधड़ी और साजिश की आशंका और गहराती जा रही है।

पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी रकम की वापसी के लिए कई बार संपर्क किया, तो उन्हें टरकाया गया और टालमटोल किया गया। मामले में आरोपी सन्नी अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला एक बार फिर निवेश के नाम पर होने वाली ठगी की गंभीरता को उजागर करता है और निवेशकों को सतर्क रहने की चेतावनी देता है।

You may have missed