उत्तरकाशी जिला के भटवाड़ी विकासखंड के अठाली ग्राम पंचायत में आज एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। ग्राम सभा की खुली बैठक में, समस्त ग्रामवासियों ने एक संकल्प पारित किया कि शादियों में मांस और शराब का सेवन नहीं किया जाएगा। इस पहल को ग्राम पंचायत का पूर्ण समर्थन प्राप्त है।
ग्राम प्रधान ममता गुसाईं महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती रोशनी राणा जी क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री विजेंद्र सिंह राणा जी का कहना है कि इस निर्णय के पीछे का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है। ग्रामीणों का मानना है कि इससे न केवल स्वास्थ्य संबंधी लाभ होंगे, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता में भी वृद्धि होगी। इस पहल को अपनाने वाले अठाली ग्राम पंचायत को उत्तरकाशी जिले के अन्य ग्राम पंचायतों से भी प्रेरणा मिल सकती है।
उत्तरकाशी जिला अपने प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। इस तरह के सामाजिक प्रयास न केवल स्थानीय समुदाय को मजबूत करते हैं, बल्कि उत्तरकाशी की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाते हैं। इस नई पहल के साथ,अठाली ग्राम पंचायत ने एक नया अध्याय जोड़ा है उत्तरकाशी के समृद्ध इतिहास में।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”
*धामी सरकार का बड़ा फैसला : सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA 55% से बढ़ाकर 58%, 1 जुलाई से प्रभावी*
*अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील*