*सरकार की लापरवाही के कारण डेंगू मरीज़ों को लूट रहे हैं निजी अस्पताल : आर्येन्द्र शर्मा*
देहरादून में डेंगू मौजूदा भाजपा सरकार के लिए चिंता नहीं बल्कि चिंतन का विषय बनता जा रहा है. एक तरफ सरकार की लापरवाही से डेंगू मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पताल भरे पड़े हैं, सरकार सो रही है. कीटनाशक दवाओं के ना छिड़के जाने से डेंगू महामारी के रूप में सामने आ रहा है. दूसरी तरफ सरकार की नजरअंदाजी से पीड़ित जनता को निजी अस्पताल जमकर लूट रहे हैं. निजी लैब और अस्पतालों में वसूली का खेल चालू है.
डेंगू का ख़ौफ़ दिखाकर टेस्ट में गड़बड़ी की जा रही है. फिर उसी मरीज़ को अस्पताल में भर्ती कर के भारी भरकम बिल बनाया जा रहा है. जो कि दो से तीन लाख तक जा रहा है. अस्पताल मालिक अपनी मनमानी कर आपदा में अवसर खोज रहे हैं और मरीज़ों को भर्ती करने के लिए प्रति व्यक्ति बैड का बिल आठ-दस हज़ार रुपये तक मरीज़ों को थमाया जा रहा है.
जिस तरह प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना काल में फेल साबित हुई थी ठीक इसी तरह डेंगू के भयंकर प्रकोप के बाद भी सरकार सो रही है और अपनी विफलता को छुपाने की कोशिश कर रही है.
*आर्येन्द्र शर्मा*
More Stories
*मंत्री रेखा आर्य का ऐलान- खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी, प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलने वाले 4% आरक्षण से जोड़ा जाएगा*
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा जिला कारागार के बंदियों का स्वास्थ्य + श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा जिला कारागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
*केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या*