*दून में कराटे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए कई देशों के खिलाड़ी, अमित भट्ट को मानद उपाधि*
देहरादून में डब्ल्यू ए के एस रेनबुकन कराटे की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन शकुन अकादमी मे हुआ। जिसमें कई देशों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भी कराटे चैंपियनशिप में अपना हुनर दिखाया।
प्रतियोगिता में रसिया, भारत, नेपाल क्रोसिया की टीम ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का शुभारंभ जयराज सिंह द्वारा किया गया जो, उत्तराखंड फॉरेस्ट फोर्स के भूतपूर्व मुखिया रहे हैं।
इस दौरन अमित भट्ट को कराटे की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया और एवीएन सातवीं डेन ब्लैक बेल्ट भी प्रदान की गई। अमित भट्ट जी पिछले 25 वर्षों से कराटे खेल से जुड़े हैं और विकास के लिए काम कर रहे हैं, उनके योगदान के लिए भारतीय रेनबुकन कराटे में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मनित किया गया है।
इसके अलावा रसिया के आए हुए कोच को 7वां डेन ब्लैक बेल्ट भी प्रदान की गई और मुक्ति पदा सतपति को एकमात्र अंतरराष्ट्रीय रेफरी की उपाधि भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में अतिथि पूर्व फारेस्ट चीफ जयराज ने सबको शुभकामनायें दी।
चीफ इंस्ट्रक्टर अरविन्द कोटनाला ने कहा की इस तरह के आयोजन वों लगातार कराते आये हैं जिसमें आने वाले समय में और भी देश हिस्सा लेंगे।
देहरादून में पहुंचे विभिन्न देशों के कोच ने ऐसे आयोजन पर ख़ुशी जातायी और भारत पहुंचकर यहाँ का एक्सपीरियंस भी शेयर किया।


More Stories
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च आयोजित किया जाएगा, 31 अक्टूबर को होगी रैली मेरा भारत पोर्टल ऐप पर हो रहे है फ्री रजिस्ट्रेशन
बेरोजगार युवाओं के धरना स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , सीबीआई जांच दी संस्तुति
*कर्मचारियों के लिए धामी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, 11% डीए बढ़ोतरी से निगम कर्मियों में खुशी की लहर* *राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने जताया आभार, कहा– धामी सरकार कर्मचारी हितैषी नीतियों की मिसाल*