पौड़ी जिले के खिर्सू क्षेत्र में आज दर्दनाक सडक हादसा हो गया यहां खिर्सू कठूली मोटर मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी मृतको में वाहन चालक और 3 बालिकाए शामिल हैें, जबकि इस हादसे में 3 लोग घायल हो गये जिसमें दो बालिका और एक बालक शामिल हैं, वाहन में कुल 7 लोगों सवार थे, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खिर्सू पहुंचाया जहां घायल को उपचार किया गया वहीं दो घायलो की हालत बिगडने पर उन्हे हैलीकाप्टर की मदद से एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट किया गया, दरअसल कठुली गांव से कार बारातियों को लेकर परसुंडाखाल जा रही थी तभी 2 किलोमीटर चलने के बाद ही कार खाई में जा गिरी इस हादसे में 2 लोगों बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हे हैलीकॉपटर की मद्द से एम्स ऋषिकेश के लिये एयर लिफ्ट किया गया है मृतको में 18 वर्षीय सृष्टि, 13 वर्षीय आरूषी, 9 वर्षीय सौम्य समेत वाहन चालक मनवर शामिल है जबकि घायलो में 14 वर्षीय साक्षी, 15 वर्षीय समीक्षा, 11 वर्षीय सागर शामिल हैं ग्रामीणो की मुताबित वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चला रहा था हालांकि एसडीएम श्रीनगर ने बताया कि हादसे की जांच के बाद ही हादसे की स्थिति सपष्ट हो पायेगी।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 50 बिस्तरों का डेंगू वार्ड आरक्षित डाॅ जसकरन बजाज को बनाया गया नोडल अधिकारी
एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की
मतावाला बाग प्रकरण पर एसएसपी आफिस में दोनों पक्षों में बनी सहमति सम्बन्धित प्रकरण माननीय कोर्ट में विचाराधीन है फिलहाल प्रतिबंधित रहेगा मातावाला बाग में प्रवेश