पौड़ी जिले के खिर्सू क्षेत्र में आज दर्दनाक सडक हादसा हो गया यहां खिर्सू कठूली मोटर मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी मृतको में वाहन चालक और 3 बालिकाए शामिल हैें, जबकि इस हादसे में 3 लोग घायल हो गये जिसमें दो बालिका और एक बालक शामिल हैं, वाहन में कुल 7 लोगों सवार थे, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खिर्सू पहुंचाया जहां घायल को उपचार किया गया वहीं दो घायलो की हालत बिगडने पर उन्हे हैलीकाप्टर की मदद से एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट किया गया, दरअसल कठुली गांव से कार बारातियों को लेकर परसुंडाखाल जा रही थी तभी 2 किलोमीटर चलने के बाद ही कार खाई में जा गिरी इस हादसे में 2 लोगों बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हे हैलीकॉपटर की मद्द से एम्स ऋषिकेश के लिये एयर लिफ्ट किया गया है मृतको में 18 वर्षीय सृष्टि, 13 वर्षीय आरूषी, 9 वर्षीय सौम्य समेत वाहन चालक मनवर शामिल है जबकि घायलो में 14 वर्षीय साक्षी, 15 वर्षीय समीक्षा, 11 वर्षीय सागर शामिल हैं ग्रामीणो की मुताबित वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चला रहा था हालांकि एसडीएम श्रीनगर ने बताया कि हादसे की जांच के बाद ही हादसे की स्थिति सपष्ट हो पायेगी।
More Stories
*मंत्री रेखा आर्य का ऐलान- खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी, प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलने वाले 4% आरक्षण से जोड़ा जाएगा*
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा जिला कारागार के बंदियों का स्वास्थ्य + श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा जिला कारागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
*केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या*