पूर्व सैनिक के परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधी हुए गिरफ्तार
नकरोंदा देहरादून में 10 सितंबर 2023 ,रात्रि 9 बजे पूर्व सैनिक मान सिंह के बेटे जसपाल व उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले 4 मुख्य अपराधियों को कल रात पुलिस की बड़ी मसकद के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर जानलेवा हमला करने पर संगीन धाराओं के तहत आज उन्हें डोईवाला थाने में बंद कर दिया अब उन पर मुकदमा चलेगा इन पर पहले भी कई अपराधिक मामले पर मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्रीय जनता की मांग है इन्हें यहां से तड़ीपार किया जाय।इसी बीच आज सुबह 10 बजे गौरव सैनानियों व क्षेत्रवासियों ने हरावाला चौकी को हजारों की संख्या में घेराव किया और अपराधियों को चौकी लाने की मांग की पर पुलिस के सी ओ आने के बाद सभी को शांत किया गया और समझाया गया सुरक्षा कारणों से अपराधियों को वहां नहीं ला सकते फिर कुछ लोग डोईवाला थाने में उन्हे प्रत्यक्ष देखकर आये फिर मामला शांत हुआ। क्षेत्र में 2 दिन से चल रहे इतने बड़े घटनाक्रम में न क्षेत्र के पार्षद मौजूद थी न क्षेत्र के विधायक सूचित करने पर भी नहीं पहुंचे क्षेत्रीय जनता ने जमकर नारेबाजी की सी ओ अभिमन्यु चौधरी ने बताया कि गौरव सैनानियों द्वारा जहां भी अपराध व धोखाधड़ी के मामले पर कार्यवाही होगी आपका पूरा साथ दिया जाएगा। गौरव सैनानी जल्दी ही नशे का कारोबार करने वाले पर एक मुहिम चलाने वाली है। नकरोंदा की क्षेत्रीय जनता ने शासन प्रशासन से जल्दी ही नाले के साथ साथ इन अवैध बस्तियों पर कार्यवाही करने की मांग की है इन बस्तियों से अवैध धंधे, स्मैक,चरस, गांजा सभी का खुलकर व्यापार चल रहा है इन्हें पुलिस का भी कोई खौप नहीं है। आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के अथक प्रयास से पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर पूर्व सैनिक मान सिंह को न्याय मिला है और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। आज के इस घटनाक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा,विजय भट्ट, बिरेंद्र सिंह, मनवर सिंह, रामेश्वर राणा, गिरीश जोशी, सत्यप्रकाश डबराल, महिपाल पुंडीर, दिगपाल सिंह, जगदीश प्रसाद,अमर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, खुशाल परिहार, लक्ष्मण सिंह इत्यादि मौजूद थे।
More Stories
अंकित भंडारी को मिला न्याय , तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई
भाजपा विधायक आदेश चौहान को 1 साल की कोर्ट ने सुनाई सजा। सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सजा
चुनावी रंजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश* *निकाय चुनाव की रात हुआ था फायर*