22 November 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार ,1 आरोपी अभी भी फरार ,फिर से लूट करने के इरादे से आए थे दून

 

पिस्टल दिखाकर वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को प्रेम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त देसी पिस्टल व लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है आपको बता दें कि 7 अगस्त की रात को 10:30 बजे वादी राकेश सिंह के भाई राजेश अपनी कंपनी सेलाकुई से अपने घर राघव बिहार आ रहा था इस समय तीन अज्ञात लोगों ने उसके भाई को रोक लिया था

जिसके बाद तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पिस्टल दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल अपाचे को लूट लिया जिस पर थाना प्रेम नगर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात के खिलाफ जा शुरू की और घटनास्थल से आने जाने वाले सभी मुख्य मार्गो से सीसीटीवी फुटेज संकलित किया पुलिस के द्वारा लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरा का फुटेज का अवलोकन किया गया जिससे पुलिस को घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा मुख्य तंत्र को सक्रिय किया गया और पुलिस के अटैक प्रयासों और परिणाम के स्वरूप पुलिस टीम को मूकबीर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि ढोलस क्षेत्र में हुई वाहन लूट की घटना से संबंधित अभियुक्त दोबारा देहरादून की ओर आए हैं जो संभवत किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो आरोपियों सुखजिंदर उर्फ सुक्खू और शिव कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया या दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं हालांकि तीसरा आरोपी अमरजीत और गूरी अभी फरार चल रहा है । जिसकी तलाश में अभी भी पुलिस ड्यूटी हुई है

 

*नोट-* वही घटना का ख़ुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा 10 हज़ार रुपये की ईनाम की घोषणा की गई*

 

पूछताछ के दौरान ने बताया ये बड़ी बात 

वही पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम पहले माह जुलाई में प्रेमनगर में आये थे हमने हरजिन्द्र पुत्र सुखविन्द्र सिंह नि0 प्रेमनगर विंग न0 01 में कमरा लिया था तभी से हम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बीच में हम वापस सिरसा चले गये थे 04 अगस्त को हम फिर से प्रेमनगर वापस आये मकान मालिक ने हमसे आईडी आधार कार्ड वैरफिकेशन करने के लिए बताया तो हमने उसे अपनी आधार कार्ड की आईडी नही दी 07 अगस्त को हम मकान मालिक को बिना बताये शाम के समय मकान से निकल गये और क्षेत्र में रैकी करते रहे परन्तु हम किसी घटना को अंजाम देने में सफल नही हो पाये फिर हमने रात्री 10.15 बजे एक अपाचे बाईक सवार को रोका उसकी पीठ पर पिस्टल लगाई उसने हमे बाईक दे दी ,बाईक लेकर हम तीनों व्यक्ति परवल होते हुये धर्मावाला की ओर चले गये धर्मावाला पर पुलिस चैकिंग चल रही थी इस लिए हम दर्रारेट सहारनपुर में जाकर पांवटा साहिब चले गये । फिर रात को हमने पांवटा साहिब एक होटल में रुके अगले दिन हम फिर चण्डीगढ मोहाली होते हुये पजांब चले गये। मो0सा0 को हमने अपने किसी परिचित के यहा छुपा दिया था और उसका नम्बर प्लेट भी चैंज कर दी थी आज फिर हम देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे परन्तु आज हमे पुलिस ने पकड़ लिया ।

 

*पुलिस टीम *

 

1.श्री पीडी भट्ट थानाध्यक्ष थाना प्रेमनगर 

2.उ0नि0 दीपक मैठाणीचौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेमनगर  

3 उपनिरीक्षक संजय रावत थाना प्रेमनगर 

4.उ0नि0 जगमोहन सिंह राणा थाना प्रेमनगर

5. अ0उ0नि0 दीपक रावत थाना प्रेमनगर 

6. हे0का0 महेन्द्र सिंह थाना प्रेमनगर 

7.कानि0 चालक जी0एस0 सैनी थाना प्रेमनगर 

8. कानि0 किरण कुमार एसओजी देहरादून (सर्विलांस)

9. कानि0 नरेन्द्र सिंह रावत (एसओजी )

10 कानि0 रविन्द्र कुमार टम्टा थाना डोईवाला

You may have missed