प्रदेश में सुबह से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 10:00 बजे देहरादून सचिवालय आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे जहां पर उन्होंने अधिकारियों को बारिश को लेकर अलर्ट पर रहने के दिशा निर्देश दिए साथ ही बारिश को लेकर जायजा भी लिया आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 30 जून तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है उसके साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई है वहीं पर देश भर में सुबह से ही आज भारी बारिश देखने को मिल रही है हालांकि अभी तक कहीं पर भी कोई भी अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 और 27 जून को सभी अधिकारियों को फोन स्विच ऑफ न करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं अगर कहीं पर भी कोई घटना घटित होती है ताकि वहां पर कर्मचारियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सके साथ ही अगर किसी भी कर्मचारी अधिकारी का फोन स्विच ऑफ पाया गया तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी,……..
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 50 बिस्तरों का डेंगू वार्ड आरक्षित डाॅ जसकरन बजाज को बनाया गया नोडल अधिकारी
एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की
मतावाला बाग प्रकरण पर एसएसपी आफिस में दोनों पक्षों में बनी सहमति सम्बन्धित प्रकरण माननीय कोर्ट में विचाराधीन है फिलहाल प्रतिबंधित रहेगा मातावाला बाग में प्रवेश