देहरादून उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का निधन
महंत इंद्रेश अस्पताल में थे भर्ती कार्डियक अरेस्ट बनी मौत की वजह
4 दिनों से वेंटिलेटर पर थे घन्ना भाई
महंत इंद्रेश अस्पताल प्रबंधन ने की पुष्टि
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें।
उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार थे घन्ना भाई,
घनानंद का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ,
उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई।
घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया।
1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए।
लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
More Stories
बड़ी खबर: – उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश 6 यात्रियों की मौके पर ही हुई मौत
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय जेनिथ-2025 में तीन दिनों तक सजेगी गीत सगींत की महफिल – भोजपुरी गाइका अनुपमा यादव, उत्तराखंड का पांडवाज बैंड देगा जोरदार प्रस्तुति
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 2002 मरीजों ने उठाया लाभ कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में धामपुर वासियों ने बढ़चढ़कर की भागीदारी