5 February 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

*Mdda में जनता की समस्या को सुन रहे है बंशीधर तिवारी दूरभाष 1905 से बात करके समस्या सुन रहे है तुम्हारी*

 

*उपाध्यक्ष महोदय ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश*

 

*-उपाध्यक्ष महोदय ने शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर बात कर लिया फीडबैक*

 

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय श्री बंशीधर तिवारी ने बुधवार को प्राधिकरण सभागार में सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कुछ शिकायतकर्ताओं को स्वयं फोन किया गया एवं प्राधिकरण सम्बंधित शिकायत को लेकर फीडबैक लिया गया। लोगों द्वारा उनकी समस्या के समाधान पर संतुष्टि प्रकट की गई।

उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता पर लिया जाना है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के समाधान के साथ ही हमें आमजन की संतुष्टि पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता से एक बार उसकी समस्या के संबंध में दूरभाष पर अवश्य वार्ता कर ली जाए और उनकी समस्या को लेकर की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया जाए।

You may have missed