देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल मैक्स अस्पताल के द्वारा कैंसर सरवाइवर डे मनाया गया । जिसमें मैक्स अस्पताल में कैंसर से ठीक हुए मरीजों ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किए । आपको बता दे की मैक्स अस्पताल के डॉ की संयुक्त टीम ने पिछले काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे मरीजों को ठीक करने का काम किया जिसमें कई सारे मरीज स्टेज वन और स्टेज 2 के साथ स्टेज 3 के कैंसर से जूझ रहे थे जोकि आज पूरी तरह से ठीक हो चुके है
मैक्स अस्पताल के *Dr saurabh tiwari, associate consultant, surgical oncology, Max Super Speciality Hospital, Dehradun* ने बताया की कैंसर होने के प्रथम लक्षण शरीर में कहीं पर भी आपके छाले, या गांठे जैसी कोई दिक्कत अगर हो रही है तो डॉ कि सलाह लेनी चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा कि अगर स्टेज वन और स्टेज 2 में कैंसर का पता चलता है तो इलाज पूरी तरह से संभव है कैंसर ज्यादातर बीड़ी पीने और शराब के सेवन करने से होता है ।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार रूमेटिक हार्ट डिजीज से पीड़ित थे दोनों मरीज़
डायबिटीज को सही जीवनशैली के चुनाव के माध्यम से प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है: डॉ. श्रेया शर्मा,
डायबिटीज को सही जीवनशैली के चुनाव के माध्यम से प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है: डॉ. श्रेया शर्मा