21 November 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

देहरादून के मैक्स अस्पताल ने मनाया कैंसर सरवाइवर डे …… कैंसर के मरीजों को डॉक्डरो ने दी बड़ी सलाह

देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल मैक्स अस्पताल के द्वारा कैंसर सरवाइवर डे मनाया गया । जिसमें मैक्स अस्पताल में कैंसर से ठीक हुए मरीजों ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किए । आपको बता दे की मैक्स अस्पताल के डॉ की संयुक्त टीम ने पिछले काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे मरीजों को ठीक करने का काम किया जिसमें कई सारे मरीज स्टेज वन और स्टेज 2 के साथ स्टेज 3 के कैंसर से जूझ रहे थे जोकि आज पूरी तरह से ठीक हो चुके है

 

मैक्स अस्पताल के *Dr saurabh tiwari, associate consultant, surgical oncology, Max Super Speciality Hospital, Dehradun* ने बताया की कैंसर होने के प्रथम लक्षण शरीर में कहीं पर भी आपके छाले, या गांठे जैसी कोई दिक्कत अगर हो रही है तो डॉ कि सलाह लेनी चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा कि अगर स्टेज वन और स्टेज 2 में कैंसर का पता चलता है तो इलाज पूरी तरह से संभव है कैंसर ज्यादातर बीड़ी पीने और शराब के सेवन करने से होता है ।

You may have missed