21 November 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

*दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर17.50 लाख कीमत का करीब 69 kg गांजा व दो गाड़िया व अन्य समान बरामद किया गया है*

 

*ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखण्ड 2025 के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस की बडी सफलता।*

 

*अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में लगातार चलाया जा रहा है अभियान।*

 

*04 पुरूष तथा 01 महिला अवैध नशा तस्कर को थाना रायवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से 15 लाख अनुमानित कीमत का 58 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, बिना नम्बर की हुडंई कार, इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद*।

 

*देवभूमि को नशे की गर्त में भेजने का प्रयास करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा-एसएसपी देहरादून*

 

*ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन* को सार्थक किये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन तथा नशा तस्करों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार सत्यापन/सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 19-12-23 को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान हरिद्वार की ओर से एक संदिग्ध बिना नम्बर की क्रेटा कार आती दिखाई दी, जिसे चैकिंग हेतु रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस बल को देखकर वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी से वापस मोडकर वहां से भागने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेर-घोट कर पकड लिया गया। भागने का कारण पूछने पर वाहन चालक कोई जवाब नहीं दे पाया, संदिग्धता प्रतीत होने पर वाहन की चैकिंग की गई तो वाहन में चालक सहित 03 अन्य पुरूष एवं एक महिला बैठी थी, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में से 58 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तगणो को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-271/23 धारा 8/20/27।/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्तगणो को समय से मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

पूछताछ का विवरण: अभियुक्तगणों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम सभी यह गांजा मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति आमिर द्वारा 10000 रू0 प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जाता है। जिसे हम सभी छोटी-छोटी पुडियों में हर की पैडी, ऋषिकेश, मुनी की रेती, रायवाला आदि स्थानो पर बाबओ और स्थानीय युवको को 25000 से 30000 रू0 प्रति किलो के रेट से बेचते है। जिससे हमें काफी मुनाफा होता है तथा मुनाफे की धनराशि को हम सभी आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार भी उन सभी ने गांजा बेचकर हुए मुनाफे से प्राप्त धनराशि से ही खरीदी है, जिसका इस्तेमाल वो नशा तस्करी के लिये करते हैं।

*नोट: वांछित अभियुक्त आमिर की तलाश हेतु प्रयास जारी हैं*।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण*:

(1). दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी लाल कोठी लालजी वाला हरिद्वार उम्र 34 वर्ष लगभग

(2). सुनील आर्य पुत्र स्व० निरंजन लाल निवासी खडखडी थाना कोतवाली हरिद्वार उम्र 28 वर्ष

(3). इस्तकार पुत्र सत्तार निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष लगभग

(4). रियाज पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष लगभग

(5). महिला अभियुक्ता पूजा देवी पत्नी दीपक कुमार निवासी लालजीवाला हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

 

*विवरण वांछित अभियुक्त*:

(1) आमिर उर्फ किफायत निवासी मुज्जफरनगर

 

*बरामदगी विवरण*:

(1). अवैध गांजा: 58 कि0ग्रा0

(2). घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बिना नम्बर की हुंडई क्रेटा कार

(3). एक इलेक्ट्रानिक तराजू, टैप, 04 स्टेपलर, 12 स्टेपलर पिन के पैकेट, एक चाकू तथा एक पेंचकस

 

*पुलिस टीम*:

 

प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिह चौहान थानाध्यक्ष रायवाला

उ0नि0 विनेश कुमार

अ०उ०नि० योगेन्द्र कुमार,

म०अ०उ०नि० सोनिया टाकिया,

कानि0 1286 अमित सैनी,

कानि0 715 सन्दीप कुमार,

कानि0 1075 लोकेश गिरी,

म0का0 1267 नीतू चौधरी,

*नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावित करते हुए उपरोक्त प्रकरण के फरार मुख्य अभियुक्त आमिर को 10.094 कि0ग्रा0 अवैध गाँजा मय कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर ,मय इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ किया गिरफ्तार किया गया ।*

 

*एसएसपी देहरादून द्वारा गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर बरामदगी के दिए निर्देश*

 

रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 19.12.2023 को चेकिंग के दौरान 58 kg गांजा बरामद कर गिरोह के मुख्य सरगना आमिर की तलाश में लगातार दबिश व चेकिंग की जा रही थी ,सघन चेकिंग के दौरान आज दिनांक 20/12/23 को फरार अभियुक्त आमिर को छिद्दवाला चेक पोस्ट के पास चैकिग के दौरान सफेद रंग की कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर कार सहित पकड़ लिया व तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी से गांजा बरामद हुआ, अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना रायवाला पर मु0अ0स0-272/23 धारा 8/20/60 N.D.P.S.ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया ।

 

अभियुक्त आमिर ने पूछताछ में बताया की उड़ीसा व आंध्रप्रदेश से वह सस्ती कीमत मैं गांजा लाकर देहरादून व हरिद्वार में बेचता है व गांजा की सप्लाई अपनी eon कार से ही करता है व आज ही रिस्पना पुल के पास करीब 10 किलो गांजा ग्राहक को देकर आया है।

अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

अभियुक्त की सूचना के आधार पर एसएसपी देहरादून द्वारा ANTF व थाना पुलिस को अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश दिए गए है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*

(1).किफायतुल्लाह उर्फ अमीर पुत्र सलीम निवासी मन्सारहेडी पो0 बसेडा थाना छपार मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष

 

*बरामदगी विवरण*

(1). अभियुक्त के कब्जे से 10.094 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद होना ।

(2). अभियुक्त के पास से कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर बरामद

(3). एक इलेक्ट्रानिक व 8000/- रुपये नगर बरामद होना ।

*दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर17.50 लाख कीमत का करीब 69 kg गांजा व दो गाड़िया व अन्य समान बरामद किया गया है*

You may have missed