5 February 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

शर्म करो उत्तराखंड सरकार , महिलाओं के सर मुंडवाने से ही मिलेगा क्या अंकिता को न्याय , आज सीएम आवास के बाहर महिला कांग्रेसियों ने मुंडवाया सर

देहरादून में कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री आवास का कूच किया… प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैंकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया…

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रोतेला और  महिला मोर्चा महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवानी ने अपना  सर मुंडवाकर विरोध जताया

न्याय ना  मिलने तक और मांगे पूरी न होने पर  जिला स्तर पर करेंगे लगातार धरने प्रदर्शन

पहाड़ की बेटी अंकित भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर

उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री आवास का कूच किया।

 

जिसमें महिला कांग्रेस की सैकड़ो कार्यकत्रियों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया पुलिस ने सीएम आवास से पहले ही सभी नेताओं को बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया। कांग्रेस कार्यकत्रियों ने वही सड़क पर बैठ कर धरना शुरू कर दिया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित कुछ और महिलाओं ने अपने बाल तक मुंडवा दिए। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिला तो महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन शुरू करेगी।

वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास से पहले ही रोक लिया.. प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सरकार द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए अपना सर मुंडवाया… उन्होंने कहा कि सरकार अंकिता के हत्यारो को बचाना चाहती है.. अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल हो चुका है लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ऐसे में उनकी ओर से यह एक श्रद्धांजलि दी गई है… आपको बता दे कि कांग्रेस ने आज…अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के साथ ही डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया

You may have missed