21 November 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व दृष्टि  दिवस पर लिया अंधतानिवारण का संकल्प

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व दृष्टि

दिवस पर लिया अंधतानिवारण का संकल्प

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में हर साल की भांति इस वर्ष भी विश्व दृष्टि दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र रोग विशेषज्ञों, सहयोगी स्टाफ, मरीजों व उनके तीमारदारों ने एक सुर में अंधता निवारण का संकल्प लिया व जनजागरूकता की मुहिम चलाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रण लिया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र विभाग ने विभिन्न माध्यमों से आॅखों की देखभाल के विषय में जागरूकता अभियान चलाया। नेत्र विभाग की विभागध्यक्ष डाॅ. तरन्नुम शकील, प्रो. डाॅ. वत्सला वत्स, डाॅ. प्रियंका गुप्ता, डाॅ. मोनिका जैन एवं दिविजा अरोड़ा ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूलों की विभिन्न शाखाओं में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच आॅखों की देखभाल विषय पर जागरूकता व्याख्यान दिए गए।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डाॅ तरन्नुम शकील ने जानकारी दी कि इस अवसर पर अस्पताल में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर में 180 मरीजो की निःशुल्क जाॅच की गई। मरीजोे को मोंतियाबिंद के आॅपरेशन के लिए भर्ती भी किया गया। अस्पताल में आए मरीजो की आॅखों की देखभाल हेतु जानकारीपूर्ण वीडियो भी चलाया गया। डाॅ. तरन्नुम ने आकाशवाणी देहरादून के कार्यक्रम नमस्कार देहरादून के माध्यम से लोगों को बताया धूप में काला चश्मा पहनकर नियमित रूप से आॅखांे की जाॅच करवाकर लम्बे समय तक कम्प्यूटर स्क्रीन का इस्तमाल न करके , व हरी पत्तेदार सब्जियों खाकर हम अपनी आॅखांे को स्वस्थ रख सकते हैं।

You may have missed