*दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही व कुशल यातायात प्रबंधन से एम्स अस्पताल ऋषिकेश में दान किये गए अंगों को समय से पहुँचाया गया जॉलीग्रांट एयरपोर्ट
*एम्स ऋषिकेश से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाने हेतु 28 कि०मी० की दूरी तय की 18 मिनट में*
*एम्स प्रबंधन ने एसएसपी देहरादून से संपर्क कर अंगों को समय से उसके गंतव्य तक पहुँचाने हेतु मांगा था सहयोग*
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) ऋषिकेश मे आज किसी के द्वारा संपूर्ण मानव अंगों का दान किया गया था, जिनको ट्रांसप्लांट करने हेतु समय से दिल्ली व PGI चंडीगढ़ पहुंचने हेतु जोलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचाना अति आवश्यक था।
*जिसके संबंध में एम्स प्रबंधन द्वारा एसएसपी देहरादून से संपर्क कर अंगों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई थी, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को अंगों को समय से एवं सुरक्षित एम्स ऋषिकेश से जोलीग्रांट तक पहुंचाने हेतु उचित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में आदेशित किया गया*
जिस पर दान किये गए अंगों को सकुशल एवं समय से जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचानेे हेतु कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश की एंबुलेंस का स्कोर्ट किया।
*शरीर से निकाले गए अंगों को समय से पहुंचना अति आवश्यक है, जिसके लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश से जोलीग्रांट तक ट्रैफिक व्यवस्था बनाने हेतु समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*
*वर्तमान समय में ऋषिकेश में श्रावण मास कावड़ मेले के कारण उक्त मार्ग पर कांवड़ियों की भीड़ बहुत अधिक होने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा बेहतर यातायात व्यवस्था बनाते हुए एम्स अस्पताल से अंगों को ले जाने वाली एंबुलेंस को एस्कॉर्ट कर अल्प समय मे जोलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया।*
*अंगों को ले जाने वाली एंबुलेंस का रूट*
👉 एम्स अस्पताल ऋषिकेश से कोयल घाटी,
👉 कोयल घाटी तिराहा से पुरानी चुंगी,
👉पुरानी चुंगी से परशुराम चौक
👉परशुराम चौक से पुराना बस अड्डा तिराहा
👉पुराना बस अड्डा तिराहा से पुराना रेलवे स्टेशन
👉पुराना रेलवे स्टेशन से डीजीबीआर तिराहा से पास करते हुए गोरा देवी चौक
👉गोरा देवी चौक से नटराज चौक नटराज चौक से सात मोड होते हुए रानीपोखरी
*देहरादून पुलिस की मदद से 28 किलोमीटर की उक्त दूरी को 18 मिनट में तय कर, अंगों को सुरक्षित एवं समय से पहुंचाया गया।*
More Stories
*मंत्री रेखा आर्य का ऐलान- खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी, प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलने वाले 4% आरक्षण से जोड़ा जाएगा*
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा जिला कारागार के बंदियों का स्वास्थ्य + श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा जिला कारागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
*केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या*