*नगर से देहात तक लगातार घूम रहा दून पुलिस की बस सेवा का मीटर*
*शराबी बस सेवा का लाभ लेकर लगातार पहुंच रहे थाने*
*सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही*
*सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 119 व्यक्तियों को दून पुलिस द्वारा लाया गया थाने*
*सभी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए वसूला 37500/- रुपये का जुर्माना, दी सख्त हिदायत*
*दून पुलिस का अभियान लगातार जारी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान आज दिनांक 11-02-2025 को दून पुलिस द्वारा अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 119 व्यक्तियो को गाडी मे बैठाकर थाने पर लाया गया व पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 119 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 37500/- रू0 का जुर्माना वसूला गया।
More Stories
*एसएसपी दून की दो टूक, अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले रहे कार्यवाही के लिये तैयार।* *थानों पर आये फरियादियों को अनावश्यक रूप से चक्कर कटाने वालों को सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी।*
*दिल्ली के शातिर ब्लैकमेलर आये दून पुलिस की गिरफ्त में* *महिला की मॉर्फ़ की गई अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसों की डिमांड कर रहे थे अभियुक्त*
*प्रेमनगर बाजार में मांस की दुकानों का प्रेमनगर पुलिस ने किया औचक निरीक्षण* *निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 10 मांस विक्रेताओं के पुलिस एक्ट में किये चालान*