केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में बेटियां इस साल भी बेटो से आगे दिखी .. तो वही कई स्कूलों के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा की दसवीं कक्षा में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस में तैनात मुख्य आरक्षी राजेंद्र नाथ के पुत्र अविरल ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के दसवीं कक्षा में मूल उत्तरकाशी जनपद के रहने वाले अविरल ने 98% अंक प्राप्त कर उत्तराखंड और जिले का नाम रोशन किया है
आपको बता दें की अविरल ने अपनी 1 साल के कड़ी मेहनत के चलते दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार से 490 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया है । परिजनों ने बताया की अविरल बचपन से ही पढ़ने में काफी रुचि रखते है जिसके फलस्वरूप उन्होंने हाईस्कूल में अच्छे नंबर लाकर परिवार का नाम रोशन किया है ।
*अच्छे तैराक है अविरल पांच नेशनल तैराकी प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का कर चुके प्रतिनिधित्व*
वही आपको बता दें की अविरल मेधावी छात्र होने के अलावा एक अच्छे तैराक भी है उसके साथ ही अब तक वह पांच नेशनल तैराकी प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं । अविरल के पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही स्कूल में टॉपर रहा है और इस बार हाई स्कूल में 98% अंक प्राप्त कर परिजनों का सीना गर्व से ऊंचा किया है ।
*अविरल के पिता राजेंद्र नाथ sdrf पुलिस मुख्य आरक्षी है अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही*
गौरतलब है की एक और जहां बेटे ने उत्तराखंड और परिवार का नाम रोशन किया है तो वही अविरल के पिता राजेंद्र नाथ एसडीआरएफ पुलिस मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात रहते हुए उन्होंने भी उत्तराखंड का नाम रोशन किया है । राजेंद्र नाथ एक अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही हैं तथा अब तक उत्तराखंड हिमालय की कई चोटियों सहित अफ्रीका यूरोप एवं साउथ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटियों को डबल सबमिट कर भारत के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके हैं ।
More Stories
*विद्यालयी शिक्षा में 851 अतिथि शिक्षकों की और होगी तैनातीः डॉ. धन सिंह रावत* *विभागीय अधिकारियों को दिये शीघ्र कार्रवाही के निर्देश*
*प्राथमिक शिक्षा में 1500 बेसिक शिक्षक चयनितः डॉ धन सिंह रावत* *कुल 2906 पदों के सापेक्ष 26 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन*
*अतिथि शिक्षकों को मण्डल परिवर्तन का मिलेगा मौकाः डॉ. धन सिंह रावत* *अपर हिमालयी क्षेत्र के विद्यालयों में न्यूनतम तीन वर्ष तक मिलेगी तैनाती* *अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश दिये जाने पर भी बनी सहमति*